businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा समूह अगले 5 सालों में अमेरिका में निवेश दोगुना करेगी

Source : business.khaskhabar.com | July 19, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra group to double us investment in next 5 years 237897न्यूयॉर्क। महिंद्रा समूह ने अगले पांच सालों में अमेरिका में अपने निवेश को बढ़ाकर दोगुना करने की योजना बनाई है। समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि आज की तारीख तक महिंद्रा ने अमेरिकी बाजार में एक अरब डॉलर का निवेश किया है। इससे 3,000 अमेरिकियों को रोजगार प्राप्त होता है तथा कंपनी का सालाना राजस्व 2.6 अरब रुपये है।

गोयनका ने कहा कि कंपनी ने अगले पांच सालों में अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार के लिए अतिरिक्त एक अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है।

सोमवार को समूह के ई-बाइक तथा ई-स्कूटर ब्रांड जेनजी ने न्यूयॉर्क शहर और सैन फ्रांसिस्को में शून्य उत्सर्जन परिवहन समाधान मुहैया कराने के लिए लॉजिस्टिक्स प्लेटफार्म पोस्टमेट्स से भागीदारी की घोषणा की है।

देश के प्रमुख डिलिवरी बाजार में जेनजी 2.0 ई-स्कूटर और ई-बाइक को लांच करने के साथ ही पोस्टमेट्स की योजना अगले साल तक अमेरिका के 200 से ज्यादा स्थानों पर इस भागीदारी का विस्तार करने की है।
(आईएएनएस)

[@ ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’ ]


[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम]