businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra and mahindra q1 net profit up 12 percent 68267मुंबई। वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के मुनाफे में वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुताबिक, 30 जून, 2015 को खत्म तिमाही में उसका मुनाफा 955.21 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 850.09 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके राजस्व में 14.05 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 11,942.90 करोड़ रुपये रही, जबकि 30 जून, 2015 को खत्म हुई तिमाही में यह 10,470.86 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि जहां सार्वजनिक निवेश व्यय मजबूती पर है, वहीं, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही से शहरी क्षेत्रों में मांग में बढ़ोतरी देखी गई है और सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इसमें और तेजी आएगी।

बयान में आगे कहा गया, ‘‘ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि टै्रक्टर और दोपहिया वाहनों की ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में भी दो अंकों की वृद्धि दर नजर आ रही है। इससे पता चलता है कि ग्रामीण मांग भी पटरी पर लौट रही है।’’

कंपनी ने कहा कि इस साल अच्छा मॉनसून रहने से ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में और तेजी आएगी। (आईएएनएस)