businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एग्री व एमएसीपी के बीच समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mahindra agri solutions macp in pact for agri advisory 295063नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कृषि पैदावार बढ़ाने और किसानों को लाभ पहुंचाने व बाजारों में उनकी पहुंच सुगम बनाने के मकसद से महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार की महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना (एमएसीपी) के साथ शुक्रवार को एक समझौता किया। एमएसीपी के परियोजना निदेशक सुशील खोडवेकर और महिंद्रा एग्री सॉल्यूशल लिमिटेड के प्रबंध निदेशव व सीईओ अशोक शर्मा ने मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंङ्क्षडग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर अशोक शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा प्राथमिक मकसद किसानों को कृषिजनित उत्पादों और बाजार की सूचना प्रदान कर उन्हें शिक्षित करना है। भारत कृषि के क्षेत्र में दोबारा अपनी क्षमताओं को तलाश रहा है और यह साझेदारी हमारी फार्मिंग 3.0 पहल का हिस्सा भी है जिसके तहत हम कृषि क्षेत्र में नवाचार और डिजिटल गतिविधि देख रहे हैं। हम इसके लिए महाराष्ट्र सरकार के आभारी हैं और इस परियोजना के सफल होने की कामना करते हैं।’’

सुशील खोडवेकर ने कहा, ‘‘महिंद्रा एग्री सॉल्यूशन लिमिटेड के डिजिटल मंच माईएग्रीगुरु से किसानों को फायदा मिलेगा। इससे किसान उत्पादक कंपनियों को फसल से संबंधित परामर्श, मौसम पूर्वानुमान, बाजार की जानकारी और कीमतों का पूर्वानुमान आदि की जानकारी मिलेगी। ’’
(आईएएनएस)

[@ इस टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत, मिले थे सिर्फ 50 रुपए!]


[@ तलवे रग़डने से दमकता है चेहरा, जानिए कैसे... ]


[@ Girlfriend को करें इन बातों से Impress]