businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुद्रास्फीति में नरमी से दरों में कटौती, जोखिम बरकरार : उर्जित पटेल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lower inflation gave room for rate cut but risks remain urjit patel 242924मुंबई। देश में निवेश में तेजी लाने की अत्यावश्यक जरूरत को देखते हुए तथा मुद्रास्फीति में पिछले तिमाही आई गिरावट के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती की है। आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने बुधवार को यह बातें कही।

आरबीआई द्वारा यहां जारी तीसरी द्विमासिक नीति समीक्षा के दौरान बयान में कहा गया, ‘‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने पाया कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी का जोखिम कम है या फिर फिलहाल इसका खतरा नहीं है। इसी अनुसार मौद्रिक नीति में रेपो दर को 25 अंक तक घटाने का फैसला किया गया है।’’

आरबीआई ने बुधवार को वाणिज्यिक बैंकों के रेपो या अल्पकालिक ऋण दर को 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।

गर्वनर ने यहां मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद संवाददाताओं को बताया कि मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के जोखिम के साथ एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने अपना तटस्थ रूख कायम रखा है।

देश में जून में खुदरा महंगाई दर रिकार्ड गिरावट के साथ 1.54 फीसदी पर बरकरार है, जबकि औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से पता चलता है कि फैक्टरी उत्पादन गिरकर 1.7 फीसदी पर आ चुका है, जो पिछले साल के समान माह में 8 फीसदी था। (आईएएनएस)

[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]


[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]


[@ सलमान संग डेटिंग की खबरों पर एमी जैक्सन बोली...]