businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीवन बीमा कंपनियों ने अक्टूबर में बेचे 13874 करोड़ रुपये के प्रीमियम

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 life insurance companies sells 13874 crore rupees premium in october 271588चेन्नई। भारतीय जीवन बीमा निगम उद्योग ने अक्टूबर में अच्छी वृद्धि दर्ज की है और कुल 13874.34 करोड़ रुपये के प्रीमियम बेचे हैं। बीमा नियामक ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा उद्योग ने साल 2016 के अक्टूबर में कुल 11107.04 करोड़ रुपये के प्रीमियम की बिक्री की थी।

आईआरडीएआई ने कहा कि अक्टूबर तक उद्योग ने कुल 1,05,939.70 करोड़ रुपये के नए प्रीमियम बेचे हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में 87,343.19 करोड़ रुपये थी। उद्योग की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) समेत ज्यादातर निजी जीवन बीमा कंपनियों ने अक्टूबर में पिछले साल के इसी माह की तुलना में प्रीमियम में वृद्धि दर्ज की है।

जीवन बीमा की संख्या के हिसाब से अक्टूबर तक एलआईसी ने 14,33,711 पॉलिसियां बेची और 77,977.72 करोड़ रुपये के नए प्रीमियम हासिल किए, जबकि पिछले साल के अक्टूबर में एलआईसी ने 12,56,423 पॉलिसियां बेची थी और 62,735.01 करोड़ के प्रीमियम हासिल किए थे।

वहीं, दूसरी तरफ सभी 23 निजी कंपनियों ने मिलकर कुल 4,63,145 पॉलिसियां बेची और कुल 27,961.98 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि साल 2016 के अक्टूबर में निजी कंपनियों ने कुल 4,26,676 पॉलिसियां बेची थी और कुल 24,608.18 करोड़ रुपये के प्रीमियम हासिल किए थे।

[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ घर के काम करने से होगा टू इन वन फायदा, कैसे तो पढें इसे]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]