businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलजी एआई संचालित ओएलईडी टीवी की वैश्विक ब्रिकी शुरू करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lg to start global sales of ai powered oled tvs 307394सियोल। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने रविवार को कहा कि वह 2018 संस्करण के जैविक प्रकाश-उत्सर्जक डायोड (ओएलईडी) टीवी की वैैश्विक बिक्री शुरू करेगी, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) मंच डीपथिनक्यू से लैस होगी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने कहा कि नई ओएलईडी टीवी को सोमवार को अमेरिकी बाजार में उतारा जाएगा और फिर धीरे-धीरे यूरोप, दक्षिण अमेरिकी और एशिया में विस्तार दिया जाएगा।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा कि वह ओएलईडी टीवी को अमेरिकी खुदरा व्यापारी बेस्ट बाई के 500 शाखाओं पर प्रदर्शित करेगी, इसमें कंपनी के नवीनतम अल्फा 9 प्रोसेसर का प्रदर्शन होगा, जिससे रिजोल्यूशन में सुधार होता है।

कंपनी ने कहा कि ओएलईडी टीवी के वैश्विक बाजार में इस साल 25 लाख टीवी के बिकने की उम्मीद है, जो 2017 के 16 लाख टीवी के मुकाबले से तेजी से बढ़ रही है।

(आईएएनएस)

[@ बदलते मौसम में एलर्जी से ऐसे करें बचाव]


[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]


[@ 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी.. ]