businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘एलजी क्यू6’ स्मार्टफोन 14990 रुपये में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lg q6 smartphone now in india at rs 14990 244945नई दिल्ली। देश में पहली बार क्यू सीरीज लांच करते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को ‘एलजी क्यू6’ भारतीय बाजार में उतारा, जिसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। यह फोन वाइड 100 डिग्री के सेल्फी कैमरा से लैस है।

इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम है और यह एंड्रायड नूगा 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यह फोन वीओएलटीई नोटवर्क पर काम करता है तथा इसकी बैटरी 3,000 एमएएच क्षमता की है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमित गुजराल ने एक बयान में कहा, ‘‘इस नई रेंज के लांच के साथ ही हम अपने ग्राहकों को एलजी की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी मुहैया कराने जा रहे हैं, जो हम सभी के अनुकूल है।’’

‘एलजी क्यू6’ में 5.5 इंच का एफएचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का सेल्फी कैमरा है।

कंपनी का दावा है कि यह मध्यम खंड का पहला फोन है, जिसमें मालिकाना हक वाले ‘फुलविजन’ डिस्प्ले प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 435 मोबाइल प्लेटफार्म है, जो एंड्रायड नूगा 7.1.1 पर चलता है। यह वीओएलटीई फीचर से लैस है और ‘गूगल असिस्टेंट’ और ‘फेस रिकॉगनिशन’ सॉफ्टवेयर के साथ आता है।

यह फोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स]


[@ रहना है मेंटली फिट तो जरूर पढ़े ये टिप्स]


[@ B.Special: फोटोशूट, ड्रग्स, इस्लाम धर्म, जोगन...जुड़े ममता से ये विवाद]