businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलजी ने पैनिक बटन के साथ ‘धाकड़ फोन’ उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lg launches india first smartphone with panic button 112 176261नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (एलजीईआइएल) ने अपने नये ‘धाकड़’ स्मार्टफोन को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार एक विशेष ‘पैनिक बटन’ के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे मार्च 2017 से सभी मोबाइल निर्माताओं के लिए अनिवार्य किया गया है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स पहली कंपनी है जिसने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की सिफारिशों का पालन किया है। इसके तहत कंपनी ने देश भर में सभी इमरजेंसी कॉल्स के लिए मोबाइल फोन्स में एक नंबर ‘112’ को दिया है। इसे पैनिक बटन इम्प्लीमेंटेशन के रूप में जाना जाता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस स्मार्टफोन का 13एमपी रियर कैमरा और 120-डिग्री वाइड एंगल सेल्फी लेंस के साथ 5एमपी फ्रंट कैमरा शानदार तस्वीरें लेने में मदद करता है। इसका 5.33 इंच एचडी इन-सेल टच डिस्प्ले बेहतर व्यूइंग एंगल प्रदान करता है। इस फोन की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है।

इसमें 1.5 गीगाहटर््ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, ओटीजी सपोर्ट, मजबूत मगर स्लिम 7.9 एमएम प्रोफाइल, 2.5डी आर्क ग्लास डिजाइन व 4 जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ नवीनतम एंड्रॉयड ओएस 7.0 के साथ मैटेलिक यू-फ्रेम है। इसकी बैटरी की क्षमता 2,800 एमएएच है।

इस फोन की लांचिंग के मौके पर केंद्रीय संचार एवं आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘हम लोगों के लिए तकनीकी उत्कृष्टता के माध्यम से सुरक्षित एवं सहयोगी परिवेश के निर्माण के लिए विभिन्न पहल पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। पैनिक बटन 112 एक शानदार पहल है और हमें एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रयासों की अवश्य सराहना करनी चाहिए जोकि समाज की भलाई के लिए तकनीक का विकास कर रहा है।’’

इंडियन सेलुलर एसोसिएशन के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महिन्द्रू ने कहा, ‘‘इमरजेंसी डायलिंग नंबर 112 समय की जरूरत है। मैं एलजी का धन्यवाद करता हूं जिसने भारत सरकार द्वारा अनिवार्य की गई इस कल्याणकारी पहल को आगे बढ़ाया है।’’

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने कहा, ‘‘एलजी के मुख्य सिद्धांत ‘लाइफ गुड’ को सुरक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए, हमने नया के10 2017 स्मार्टफोन बनाया है जिसमें एक इमरजेंसी पैनिक बटन दिया गया है। इसे किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में महज एक बटन दबाकर अलार्म जेनरेट किया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2017 में, हम भारत में 20 वर्ष पूरे कर रहे हैं और हम ग्राहक केन्द्रित उत्पादों का विकास जारी रखेंगे जोकि उनकी जीवनशैली को सशक्त बनाएंगे।’’

एलजी के10 2017 स्मार्टफोन के बारे में एलजी इंडिया के कॉर्पोरेट मार्केटिंग हेड अमित गुजराल ने कहा, ‘‘एलजी के10-2017 स्मार्टफोन की पेशकश के साथ, हमें स्मार्टफोन श्रेणी में नवाचार का स्तर बढ़ाने और ग्राहकों को खुश करने का पूरा भरोसा है।’’
(आईएएनएस)

[@ नई कार खरीदने जा रहे हैं या बाइक, काम आएंगी ये बातें ....]


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]


[@ ट्रंप के नए ऑर्डर में भी 7 मुस्लिम देशों की US एंट्री पर बैन जारी लेकिन.... ]