businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने वाइब के5 नोट का उन्नत संस्करण उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 lenovo vibe k5 note now in upgraded variant 175389नई दिल्ली। लेनोवो मोबाइल बिजनेस समूह ने सोमवार को लेनोवो वाइब के5 नोट का 4जीबी प्लस 64 जीबी वाला उन्नत संस्करण भारतीय बाजार में 13,499 रुपये में उतारा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर 64 जीबी कर दिया गया है जिससे मल्टीमीडिया के प्रशंसक अब इसमें 15,000 गाने या 70 से ज्यादा हाईडेफिनेशन फिल्मों को अपने फोन में रख सकते हैं।

लेनोवे वाइब के5 में 64 बिट का 8 कोर क्षमता वाला 6755 प्रोसेसर है जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहर्टज है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

इस स्मार्टफोन का उन्नत संस्करण एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 21 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]


[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]


[@ कैसे पता चले girlfriend और best friend के affairs का....]