businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो वाइब के5 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo vibe k5 note in rs 100 crore club in a jiffy 67811नई दिल्ली। प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो ने वाइब के5 नोट डिवाइस को सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन बताया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि पहली अगस्त को इसे बाजार में उतारने के बाद से इससे 100 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि के5 नोट के करीब 30 फीसदी उपभोक्ता थियेटर मैक्स एक्सेसरीज की भी खरीद कर रहे हैं।

के5 नोट थियेटरमैक्स कंट्रोलर के साथ एएनटीवीआर ग्लासेज के साथ उपलब्ध है। इसकी स्क्रीन 5.5 इंड फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 178 डिग्री व्यूइंग ऐंगल के साथ है। इसमें 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है। इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) रियर कैमरे से लैस है। साथ ही इसमें आठ मेगापिक्सल वाइड एंगल सेल्फी कैमरा है। यह यूएसबी ऑनदगो (ओटीजी) को भी सपोर्ट करता है।

गेमिंग के दीवानों के लिए लेनोवो ने एमकेट से साझेदारी की है और इसके इवो पैड 2 कंट्रोलर को थियेटर मैक्स गेमिंग के साथ प्रयोग किया जाता है।

लेनोवो के5 नोट एक्सक्लूसिव रूप से ईरिटेलर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है।(आईएएनएस)