businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो ने उतारे 2017 रेंज के इंटेल-पॉवर्ड थिंक पीसी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lenovo launches 2017 range of intel powered think pcs 223385नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने मंगलवार को 2017 रेंज के थिंकपैड्स, थिंक सेंटर्स और टाइनी-इन-वन्स (टीआईओएस) पर्सनल कंप्यूटर उतारे हैं, जो 7वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर्स से लैस हैं।

लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे प्रसिद्ध थिंक उत्पादों की विशेषताओं के साथ नए इंटेल प्रोसेसर को मिलाकर विकसित की गई नई रेंज महत्वपूर्ण और विकासशील व्यापारिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उतारी गई है।’’

लेनोवो के नए उत्पादों में थिंकपैड एक्स1 कार्बन, थिंकपैड एक्स1 योगा, थिंकपैड एक्स270, थिंकपैड योगा 370, थिंकपैड एल470, थिंकपैड टी470, थिंकपैड टी470एस, थिंकसेंटर एम710 टाइनी डेस्कटॉप, थिंकसेंटर एम710 टॉवर एंड स्मॉ फार्म फैक्टर (एसएफएफ), थिंक सेंटर एम910 टॉवर, थिंक सेंटर टाइनी-इन-वन 22 एंड 24, थिंकविजन एक्स1, थिंकविजन पी27 एच और थिंक विजन टी24आई शामिल हैं।

थिंकपैड का वजन महज 1.1 किलोग्राम है और इसकी कीमत 1,23,000 रुपये रखी गई है। इसमें 14 इंच आईपीएस डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, बॉयोमेट्रीक प्रोसेसिंग के लिए समर्पित चिप और नया फेस रिकग्निशन इंफ्रारेड कैमरा है।

इंटेल टेक्नोलॉजी इंडिया के प्रबंध निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) प्रकाश माल्या ने बताया, ‘‘इंटेल प्रोसेसर में नवाचार के लिए लगातार काम कर रही है, जो वास्तविक जीवन की उत्पादकता और रचनात्मकता पर सकारात्मक असर डालती है। लेनोवो की थिंक उत्पाद श्रृंखला में अलग-अलग बजट और जरूरतों के लिए विभिन्न फॉर्म फैक्टर के उत्पाद हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]


[@ इस कुएं का भेद अनोखा, जो भी आया वो...!]


[@ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]