businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लीज पर दिए गए वाहनों को राहत, 65 फीसदी लगेगा जीएसटी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 leasing vehicles purchased before july 1 to attract 65 percent gst 263619नई दिल्ली। वाहन खरीद कर उसे लीज पर देने वालों को राहत प्रदान करते हुए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) परिषद ने फैसला किया है कि 1 जुलाई से पहले खरीदे गए वाहन जिन्हें लीज पर दिया गया है, उन्हें कुल जीएसटी (मुआवजा सेस सहित) का 65 फीसदी ही कर चुकाना होगा।

एक पंजीकृत व्यक्ति द्वारा वाहनों की बिक्री, जिसने 1 जुलाई से पहले वाहनों की खरीद की है और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्धित कर या ऐसे मोटर वाहनों पर भुगतान किए गए किसी अन्य कर का कोई इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं लिया है, उस पर जीएसटी दर का 65 फीसदी लागू होगा (मुआवजा सेस समेत)।

वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा कि यह दरें तीन सालों के लिए लागू होंगी और 1 जुलाई से प्रभावी रहेंगी।

इसमें कहा गया कि इससे संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
(आईएएनएस)

[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]


[@ इन 4 बातों से आती हैं गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम]