businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल के ग्रासहॉपर एप से मोबाइल पर कोडिंग सीखें

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 learn coding on mobile with google grasshopper app 308226सैन फ्रांसिस्को। नौसिखुआ लोगों को अपने स्मार्टफोन पर कोडिंग सीखने में मदद करने के लिए गूगल ने नया लर्न-टू-कोड एप लांच किया है, जिसे ग्रासहॉपर नाम दिया गया है।

ग्रासहॉपर को कोडर्स के एक दल ने गूगल की प्रयोगात्मक उत्पादों की कार्यशाला ‘एरिया 120’ में बनाया है।

कंपनी ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘कोडिंग एक जरूरी कौशल बन गया और हम हर किसी के लिए इसे सीखना संभव बनाना चाहते हैं, चाहे वे अपने जीवन में व्यस्त ही क्यों ना हों।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हमने ग्रासहॉपर को फोन में डाला है ताकि आप जब यात्रा कर रहें हो या लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं तो उस क्षण को सीखने के काम में लगा सकें।’’

ग्रासहॉपर एप अब दुनिया भर में आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध है।

इस एप में कई पाठ्यक्रम दिए गए हैं, जिसकी मदद से आसानी से कोडिंग सीखी जा सकती है।
(आईएएनएस)

[@ पुरुषों के लिए कभी न छोड़े महिलाएं ये आदतें, नहीं तो ...]


[@ रील लाइफ के देवर भाभी रीयल लाइफ में कर रहें है एक दूसरे को डेट]


[@ पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...]