businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेस रिकग्निशन फीचर युक्त ‘लावा जेड 91’ बाजार में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava z91 launched in india for rs 9999 304628नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपनी जेड श्रृंखला को बढ़ाते हुए सोमवार को फेस रिकग्निशन फीचर (चेहरे को पहचानने वाला) के साथ ‘जेड 91’ स्मार्टफोन लांच किया। नीले रंग और 18-9 चौड़ाई वाली डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘स्मार्टफोन अप्रैल मध्य से देशभर में एक लाख से अधिक खुदरा दुकानों पर उपलब्ध होगा।’’ लावा इंटरनेशनल के उत्पादन प्रमुख गौरव निगम ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं की सभी जरूरतें पूरी करने के लक्ष्य से तैयार जेड 91 अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और आकर्षक डिजाइन का मिश्रण है। फेस रिकग्निशन, फुल स्क्रीन डिस्प्ले और असाधारण रूप से सुंदर डिजाइन इस फोन की खासियतें हैं।’’ कंपनी ने दावा किया कि स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की मजबूत बैटरी है, जिससे इसे एक बार चार्ज करने के बाद 24 घंटे तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती। स्मार्टफोन में रैम की क्षमता तीन जीबी तथा इंटरनल स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सेल का सामान्य कैमरा और फ्लैश के साथ आठ मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी फोन के साथ दो साल की वारंटी की सुविधा प्रदान कर रही है। (आईएएनएस)

[@ जानिए क्यों कहा जाता है इस बच्चे को werewolf]


[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ गाय के एक लीटर मूत्र में 10 मिलीग्राम सोना]