businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एंड्रायड ओरियो (गो) के साथ लावा जेड50 लांच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava z50 with android oreo (go) launched 297857नई दिल्ली। घरेलू हैंडसेट-निर्माता लावा ने मंगलवार को लावा जेड50 लांच किया। यह उन शुरुआती स्मार्टफोन्स मेंं से एक है, जो एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इस डिवाइस की कीमत करीब 5,000 रुपये है और इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले 2.5डी कव्र्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ है। इसमें 5 मेगापिक्सल का पिछला और अगला कैमरा फ्लैश के साथ है।

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान में कहा, ‘‘एंड्रायड ओरियो (गो संस्करण) से संचालित लावा जेड50 के साथ हम पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने जा रहे यूजर्स को तेजी से प्रोसेसिंग के लिए एक त्रुटिहीन सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहे हैं।’’

यह हैंडसेट 1.1 गीगाहट्र्ज क्वैड कोर स्पीड के मीडियाटेक प्रोसेसर (एमटी6737एम) से लैस है जिसके साथ 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन के साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है और मार्च के मध्य से यह सभी खुदरा स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ ये है भारत की सबसे महंगी शादियां]


[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]


[@ दो हजार रूपए में मिलेगी हार्ले से लेकर बुलट, जानिए कैसे]