businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा ने लॉन्च किए दो सस्ते स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 lava launched a59 and a48 smartphone in india 39897नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लावा ने ये स्मार्टफोन लावा ए59 और ए48 के नाम से लॉन्च किए हैं। जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स बारे में।

लावा ए59:
लावा के इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट है। लावा का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 512 एमबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढा सकते हैं। अब जानते हैं इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में। इस समार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के दोनों तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है। लावा ने इस स्मार्टफोन में 1750 एमएएच पॉवर की बैट्री दी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,199 रुपये रखी है।
लावा ए48:
लावा के ए48 स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। लावा ए48 में 512 एमबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढा सकते हैं। लावा ए48 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1300 एमएएच पॉवर की बैट्री दी गई है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।