businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फैक्कोफेक रिटेल फ्रेंचाइजी की शुरुआत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 launching of fakekofek store retail franchise 301455नई दिल्ली। नकली प्रोडक्ट और न्यूट्रीशन सप्लीमेंट को भारतीय बाजार से खत्म करने के लिए फिटनेस एंटरप्रिनियर तरुण गिल ने अपना पहला फ्रेंचाइजी सप्लीमेंट स्टोर ‘फैक्कोफेक’ की शुरुआत की है।

‘फैक्कोफेक’, का मतलब है नकली चीजें फेंकना। इस अभियान का मकसद भी युवाओं को 100 फीसदी असली और अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है। यह प्रोडक्ट किफायती होने के साथ युवाओं को स्वस्थ रखने में भी मददगार साबित होंगे।

तरुण की कोशिश है कि वह नकली उत्पाद के खरीदने पर रोक लगाएं साथ ही ग्राहकों को असली उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करे। तरुण के मुताबिक ये उत्पाद खरीदने में भी सुरक्षित होंगे।

तरुण ने कहा, ‘‘एक उपभोगकर्ता के तौर पर मैंने देखा कि भारतीय बाजार में बेहद मुश्किल है अच्छी गुणवत्ता का उत्पाद खरीदना। मुझे सच में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा है खुदरा विक्रेताओं की खोज करने के लिए।’

तरुण ने कहा, ‘‘मेरे सोशल मीडिया कैंपेन ‘फैक्कोफेक’ ने भारतीय बाजार में नकली स्वास्थ्य उत्पादों को उजागर किया है। दुनिया भर में लगभग 20 लाख लोग इस पर विचार कर चुके हैं। जिसके बाद ही मेरे लिए भारतीय विक्रेता को एक ही स्टॉप और शॉप पर लाना बेहद जरूरी हो गया। जहां वह ऐसे उत्पादों को खरीद सकेंगे जिन पर वह भरोसा कर सकते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]


[@ कुछ इस तरह इंटरनेशनल मार्केट में बनाए करियर]