businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी का मुनाफा 46 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 larsen and toubro profit up 46 percent 241294मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में इंजीनियरिंग समूह लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) के मुनाफे में 46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की पीएटी (कर चुकाने के बाद मुनाफा) 46 फीसदी बढक़र 893 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 610 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 23,990 करोड़ रुपये रही।

एलएंडटी ने एक बयान में कहा, ‘‘30 जून को खत्म हुई तिमाही में चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल में कंपनी को 26,352 करोड़ रुपये के नए आर्डर मिले। इनका 30 फीसदी हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर का है, जिनका मूल्य 7,885 करोड़ रुपये है। ज्यादातर ऑर्डर अवसंरचना खंड से जुड़े हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ छिपकली देती है संकेत, कैसा होगा आपका आने वाला कल ]