businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी को बांग्लादेश में 400 मेगावॉट बिजली संयंत्र का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 landt bags epc order for 400 mw power plant in bangladesh 275565मुंबई। लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को बांग्ला देश में गैस-आधारित बिजली संयंत्र के निर्माण का इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) ठेका हासिल हुआ है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश बिजली विकास बोर्ड (बीपीडीबी) ने एलएंडटी और दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग सीएंडटी के संघ को बिबीयाना दक्षिण 400 मेगावॉट कंबाइंड साइकिल बिजली संयंत्र परियोजना का ठेका दिया है।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘एलएंडटी इस ईपीसी निविदा पर काम करेगी, जिसकी कुल कीमत करीब 25 करोड़ डॉलर है। एलएंडटी इसमें डिजाइन, विस्तृत इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना और प्रवर्तन का काम करेगी।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘एलएंडटी और अमेरिका की सार्जेंट एंड लांडी एलएलसी की संयुक्त उद्यम वाली कंपनी एलएंडटी-सार्जेंट एंड लांडी संयंत्र के संघटन और विस्तृत इंजीनियरिंग का काम करेगी, जिसमें सार्जेंट एंड लांडी की मालिकाना प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया जाएगा।’’
(आईएएनएस)

[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]


[@ ऐसा शक्तिशाली मंत्र कि सुनने से ही किस्मत बदल जाए]