businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक म्यूचुअल फंड ने लांग टर्म इनकम सुविधा शुरू की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kotak mutual fund launched the long term income 48477मुंबई। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने निवेशकों को दीर्घ अवधि तक निश्चित राशि मुहैया करवाने के लिए लांग टर्म इनकम ‘1/4एलटीआई1/2’ सुविधा शुरू की। इसमें निवेशक मासिक आधार पर अपने निवेश का 0.75 प्रतिशत प्रचलित नेट एस्सेट वैल्यू 1/4एनएवी1/2 पर निकाल सकते हैं।

कोटक इंकम अपॉच्र्युनिटीज फंड, कोटक मीडियम टर्म फंड, कोटक ईक्विटी सेविंग्स फंड, कोटक मंथली इंकम प्लान और कोटक बॉन्ड फंड के निवेशक न्यूनतम दो लाख रुपये का निवेश करके इस लांग टर्म इनकम 1/4एलटीआई1/2 सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इन योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को एलटीआई सुविधा 1 जून, 2016 और उसके बाद उपलब्ध होगी और यह केवल केवल ग्रोथ विकल्प के तहत दी जाएगी।

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ने कहा, ‘‘निवेशकों को लंबे समय तक कैशफ्लो मुहैया करवाने के लिए लांग टर्म इनकम योजना 1/4एलटीआई1/2 शुरू की गई है। इसमें निवेशक प्रचलित नेट एस्सेट वैल्यू 1/4एनएवी1/2 पर समय-समय पर मासिक आधार पर किए गए निवेश की 0.75: राशि तक निकाल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि नियमित आय पाने के इच्छुक निवेशक और प्राथमिक आय के स्रोत के अलावा दूसरे मद से आय प्राप्त करने के इच्छुक निवेशक जैसे वेतनभोगी व कारोबारी भी इसमें निवेश करके लांग टर्म इनकम 1/4एलटीआई1/2 सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर ने कहा, ‘‘हमारा विश्वास है कि म्यूचुअल फंड के जरिए दी जा रही इस सुविधा से उद्योग में रिटेल सहभागिता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि एलटीआई सुविधा के तहत निवेशक पहले साल में अपनी प्रारंभिक निवेश राशि का 10 प्रतिशत तक पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए उन्हें कोई एक्जिट लोड भी नहीं देना होगा। कोटक इनकम अपॉच्र्युनिटीज फंड, कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड और कोटक मंथली इनकम प्लान के निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत की सीमा लागू होगी। (आईएएनएस)