businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खादी स्टोर लोकेटर एप लांच

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 khadi store locator app launch 305341नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की नौवीं बैठक की अध्यक्षता की। वर्तमान समय में भारत में 8,000 से भी ज्यादा खादी स्टोर हैं। शेष स्टोरों को भी इस माह के आखिर तक स्टोर लोकेटर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस आशय की जानकारी केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने बोर्ड की बैठक में दी। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि केवीआईसी द्वारा वर्ष 2017-18 के आखिर तक 5,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य पार कर लेने की उम्मीद है। केवीआईसी विदेश में खादी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए निर्यात प्रकोष्ठों की भी स्थापना कर रहा है, ताकि खादी को एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड बनाया जा सके। खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का निर्माण निजी स्वामित्व वाली लगभग 7 लाख घरेलू अथवा पारिवारिक इकाइयों द्वारा किया जाता है जिनका वित्त पोषण प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) जैसी योजनाओं के जरिए किया जाता है। (आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के हैरान कर देने वाले लाभ]


[@ 85 फीसदी लोगों को अभी भी सरकार पर भरोसा लेकिन 50 फीसदी चाहते हैं..]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]