businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोटबंदी का असर और 6 महीने रहेगा : कौशिक बसु

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 kaushik basu says note ban effect will remain 6 months more 243651नई दिल्ली। जाने-माने अर्थशास्त्री कौशिक बसु का कहना है कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है और देश इससे धीरे-धीरे उबर रहा है। नोटबंदी का असर अभी अगले छह महीने तक जारी रहेगा। बसु विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और भारत सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने यह बात टीवी चैनल ईटी नाउ को दिए एक साक्षात्कार में कही।

बसु के मुताबिक नवंबर में की गई नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को झटका लगा है, लेकिन खुशकिस्मती है कि यह तात्कालिक है। बसु ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती से निजी निवेश को पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आरबीआई मुद्रास्फीति को लेकर जरूरत से थोड़ा ज्यादा चिंतित है।

जीएसटी पर उन्होंने कहा कि नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली मुसीबतों से जूझ रही है, लेकिन निवेशकों ने इसे सकारात्मक लिया है। उन्होंने कहा कि इससे दोहरा कराधान खत्म होगा और माल ढुलाई की लागत में कमी आएगी। बसु ने कहा कि देश की वृद्धि दर अगले एक-डेढ़ साल में घटकर 8.5 फीसदी पर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि विदेशों में देश के बारे में अच्छी धारणा है और भारत इसे पूंजी में परिवर्तित करने में सक्षम है।

[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]


[@ DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...]


[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]