businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तिमाही के दौरान जेके पेपर्स का मुनाफा 29 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 jk papers profit increase by 29 percent at the end of third quarter 271628नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही के दौरान पेपर निर्माता जेके पेपर्स ने मुनाफे में 29 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढक़र 56.63 करोड़ रुपये हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 43.96 करोड़ रुपये था।

जेके पेपर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्षपति सिंघानिया ने कहा, बेहतर बाजार और उत्पाद का मिश्रण, परिचालन दक्षता में सुधार ने बढिय़ा प्रदर्शन में मदद किया है। उन्होंने कहा, लीवरेज अनुपात में लगातार कमी, ब्याज की कम दरें और बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन से प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कंपनी आगे भी इन पर जोर देती रहेगी।

[@ डेस्क जॉब करने वालों के लिए जरुरी है ये 7 बातें ]


[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]


[@ इस पौधे को छूने से जा सकती है आपकी जान!]