businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जियो ने पेश किया नया धन धना धन टैरिफ प्लान

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jio unveils new dhan dhana dhan tariff plans 265173नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बुधवार को नया धन धना धन टैरिफ प्लान की घोषणा की, जो 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा।

जियो के नए 459 रुपये की योजना के तहत जियो प्राइम सदस्यों को तीन महीने (प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए यह अवधि 84 दिन रखी गई है) के लिए रोजाना 1 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ असीमित वॉयस कॉयल और जियो एप सेवाएं उपलब्ध होगी।

वहीं, 149 रुपये की योजना के तहत अब प्रत्येक बिलिंग साइकल में 2 जीबी की जगह पर 4 जीबी डेटा मिलेगी। साथ ही मुफ्त वॉयस कॉलिंग और जियो एप्स की एक्सेस भी मिलेगी।

ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए जियो 509 रुपये की योजना लेकर आई है, जिसमें ग्राहकों को 2 जीबी डेटा रोजाना 49 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही अन्य सेवाओं का असीमित एक्सेस मिलेगा।

वहीं, जियो ‘लांग टर्म नान एफयूपी प्लान’ के तहत अब 999 रुपये में तीन महीनों के लिए 60 जीबी हाई स्पीड डेटा देगी, जबकि छह महीने के लिए 125 जीबी हाई स्पीड डेटा 1,999 रुपये में उपलब्ध होगी। 4,999 रुपये के प्लान में 350 जीबी का हाई स्पीड डेटा साल भर के लिए उपलब्ध होगा।
(आईएएनएस)

[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]


[@ प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!]