businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टील का मुनाफा 73 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal steel profit surges 73 percent 270619नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में जिंदल स्टेनलेस (हिसार) स्टील (जेएसएचएल) के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 73 फीसदी की वृद्धि दर्ज गई है और यह 92 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में यह 53 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री में 25 फीसदी की तेजी आई। इस दौरान जेएसएचएल के राजस्व में 37 फीसदी की तेजी आई और यह 2,348 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 1,708 करोड़ रुपये था।

बयान में कहा गया कंपनी का एबिट्डा समीक्षाधीन तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 221 करोड़ रुपये से बढक़र 277 करोड़ रुपये हो गई, जोकि 25 फीसदी की वृद्धि दर है। औसत शुद्ध आय में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर दर्ज की गई है। कंपनी का नकद लाभ 33 फीसदी बढक़र 159 करोड़ रुपये पहुंच गया।

जेएसएचएल के उपाध्यक्ष अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘ऑटोमोबाइल, आर्किटेक्चर-बिल्डिंग कंस्ट्रकशन और रणनीतिक क्षेत्रों जैसे रक्षा और रेलवे में मांग बढ़ाने के हमारे प्रयासों का अच्छा नतीजा निकला है। बाजार का आकार लगातार बढ़ रहा है। लागत को कम करने तथा उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करने के हमारे नए सिरे के प्रयासों से हमें भरोसा है कि हम अपने ग्राहक आधार और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने में सक्षम होंगे।’’(आईएएनएस)

[@ रिहाना ने अपने पूर्व प्रेमियों पर निशाना साधा ]


[@ कुरदती उपाय सर्दी जुकाम से छुटकारा पाएं]


[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]