businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा दोगुना बढक़र 91 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | July 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless profit to rs 91 crores 327540नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के मुनाफे में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मुनाफा 90.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि मुनाफे में वृद्धि का मुख्य कारण बिक्री में आई तेजी है।

कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का मुनाफा 41.50 करोड़ रुपये था।

जेएसएल ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व बढक़र 3,152.53 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 2,203.86 करोड़ रुपये था।

 जेेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘ओडिशा के जाजपुर में हमारा संयंत्र दुनिया के सबसे आधुनिक स्टेनलेस स्टील संयंत्रों में से एक है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। बाजार को लेकर हमारा दृष्टिकोण बिक्री के अनुकूल है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम निकट भविष्य में 0.8 एमटीपीए से 1.1 एमटीपीए तक क्षमता बढ़ाने जा रहे हैं। कंपनी पिछले दो वित्त वर्षों से जारी बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर कॉर्पोरेट ऋण पुनर्गठन योजना (सीडीआर) से बाहर निकलने के लिए पात्र बन गई है। कर्जदाताओं के संघ ने पहले ही कंपनी के लिए सीडीआर से निकास की सिफारिश की है और फिलहाल मामला सीडीआर फोरम में लंबित है।’’(आईएएनएस)


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]


[@ नाैकरी मिलेगी पक्‍की, अगर मंदिर में चढाओगे इतने फल ]