businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा 233 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jindal stainless profit 233 pc increase 294564नई दिल्ली। भारत की अग्रणी स्टेनलेस स्टील उत्पादक कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 233 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 135 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है।

कंपनी की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, जिंदल स्टेनलेस ने पिघली हुई धातु के उत्पादन के मामले में 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हुई तिमाही में रिकॉर्ड स्तर पर 2,23,704 टन का उत्पादन किया।  

जेएसएल के वाइस चेयरमैन अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष के आरंभिक नौ महीनों में हमारा परिचालन प्रदर्शन बेहतरीन रहा और नई ऊंचाई को हासिल किया।’’

पिछले नौ महीने में जेएलएस की बिक्री बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 14 फीसदी बढक़र 5,58,781 टन हो गई है। बिक्री में बढ़ोतरी होने से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल राजस्व में पिछले साल की समान अवधि से 43 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल राजस्व 2,093 करोड़ रुपये से बढक़र 2,989 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर 2017 को कंपनी का कुल कारोबारी मूल्य 2,191 करोड़ रुपये था।

[@ B. Spl: पढ़ाई से बचने के लिए यह काम करती थी चुलबुली काजोल]


[@ विटामिन डी के चमत्कारी लाभ]


[@ जानिये 3 दिन में कैसे बदल सकती है आपकी किस्मत]