businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट नए फंडिंग प्रस्ताव की तैयारी में

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2019 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet to approach lenders with fresh funding proposal 380053मुंबई। अस्थायी रूप से बंद जेट एयरवेज द्वारा अपने कर्जदाताओं के पास कम से कम 250 करोड़ रुपये की अंंतरिम फंडिग का आवेदन किए जाने की उम्मीद है, ताकि वह 10 मई तक न्यूतनम परिचालन शुरू कर सके।

कंपनी के कर्जदाताओं ने संभावित निवेशकों की बोलियों को 10 मई तक अंतिम रूप देने की तैयारी की है और एयरलाइन में और रकम लगाने की अनिच्छुक हैं, जबकि उनके पास नई फंडिग के लिए प्रमोटर के शेयरों के साथ ही पर्याप्त परिसंपत्तियां गिरवी रखी हुई हैं।

एयरलाइन के एक अंदरूनी सूत्र ने मुंबई से आईएएनएस को बताया, ‘‘एयरलाइन प्रबंधन ने एक बार अंतरिम फंडिंग के लिए कर्जदाताओं से औपचारिक गुजारिश करने का फैसला किया है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘इन फंड्स का उपयोग परिचालन जल्द से जल्द दोबारा शुरू करने के लिए किया जाएगा और 10 मई तक करीब 3-4 विमान उड़ान भरने लगेंगे।’’

हालांकि बैंकिंग उद्योग के सूत्रों का कहना है कि इस तरह के कदम का कोई खास फायदा नहीं होगा, क्योंकि बैंकों का एयरलाइन पर पहले से ही 8,000 करोड़ रुपये बकाया है और वे किसी भी प्रकार की अंतरिम फंडिंग नहीं करेंगे।

(आईएएनएस)

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]