businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट, एयर फ्रांस-केएलएम में सहयोग समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jet air france klm enter into enhanced cooperation agreement 275558मुंबई। जेट एयरवेज ने एयर फ्रांस और नीदरलैंड के केएलएम के साथ सहयोग बढ़ाने व यूरोप और भारत के बीच अपने नेटवर्क को जोडऩे के लिए बुधवार को एक समझौता किया।

एयरलाइन के मुताबिक, ‘उन्नत सहयोग समझौता’ पेरिस, एम्स्टर्डम और भारत के बीच तीनों एयरलाइनों की समेकित यात्रा का अनुभव प्रदान करने में सहायक होगा।

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह समझौता यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बीच एयर फ्रांस, केएलएम और डेल्टा एयर लाइन्स के ट्रांसअटलांटिक पाटर्नशिप का पूरक होगा और अमेरिका में 200 से ज्यादा गंतव्यों की यात्रा प्रदान करेगा। साथ ही, इससे तीन महादेशों को जोडऩे की दिशा में एक वैश्विक सहयोग की स्थापना होगी।

उन्नत सहयोग समझौते के अलावा एयर फ्रांस, केएलएम कार्गो और जेट एयरवेज ने भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका मकसद कार्गो सेक्टर में सहयोग को मजबूती प्रदान करना है।
(आईएएनएस)

[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]


[@ रोमांटिक डेट जाने से पहले पाएं मखमली एहसास]


[@ गुरू चाण्डाल योग]