businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने कई फीचर्स के साथ लॉन्च किए गैलेक्सी के नए J और A स्मार्टफोन्स

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 jaipur news  samsung launches the new j and a smartphones with new features 315258जयपुर। भारत के नंबर 1 और सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग ने मंगलवार को इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ चार नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। A और J सीरीज में सैमसंग के सिग्नेचर इन्फिनिटी डिजाइन के पेश होने पर मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्टफोन डिजाइन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा।

गैलेक्सी J6, J8, A6 और A6+ का इन्फिनिटी डिजाइन, डिवाइस का साइज बढ़ाए बिना ही यूजर्स को 15 फीसदी बड़ा डिस्प्ले एरिया देता है। इसका कारण है फोन के बेहद पतले बेजल और होम बटन की के बदले सॉफ्टवेयर पावर्ड इन-डिस्प्ले होम बटन। सहूलियत बढ़ाने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर को भी डिवाइस के पीछे शिफ्ट किया गया है। डिस्प्ले हार्डवेयर में किए गए ये बदलाव 18.5:9 का एसपेक्ट रेशियो देते हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग और ज़्यादा ब्राउजिंग स्पेस का अनुभव मिलता है। चारों डिवाइस सैमसंग की सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो डीप कन्ट्रास्ट के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं। सैमसंग का इन्फिनिटी डिस्प्ले नए ‘चेट ओवर वीडियो’ फीचर के साथ और भी बेहतरीन हो जाता है।

ये नए स्मार्टफोन्स बेहद ही इम्प्रेसिव हैं। गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन्स मेटल यूनिबॉडी और स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं। A6+ में 6 इंच एफएचडी+ डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी A6 5.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। गैलेक्सी J सीरीज के स्मार्टफोन प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट यूनिबॉडी के साथ आते हैं। J8 में 6 इंच एचडी+ डिस्प्ले और J6 में 5.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले हैं। चारों स्मार्टफोन्स में स्लीक कवर्स हैं और एलिगेंट स्टाइल और आरामदायक ग्रिप वाला एरगोनॉमिक डिजाइन है।

सैमसंग इंडिया के डायरेक्टर जय प्रकाश मीना ने कहा कि गैलेक्सी J6, J8, A6 और A6+ आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। ये स्मार्टफोन सैमसंग के सिग्नेचर सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग के शानदार अनुभव का स्टैंडर्ड तय करते हैं। इन फोन्स में डुअल रियर कैमरा है, जिसकी मदद से यूजर्स प्रोफेशनल ग्रेड बोकेह फोटो ले सकते हैं और खुद को यूनीक तरीके से एक्सप्रेस कर सकते हैं। हमारा नया ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन चैट-ओवर-वीडियो, आज की युवा पीढ़ी को चैटिंग के दौरान भी व्यूइंग का बेहतरीन अनुभव देगा। हमने युवा उपभोक्ताओं के लिए नया और शानदार ब्लू कलर भी पेश किया है, जो हमेशा स्टाइलिश डिजाइन्स की तलाश में रहते हैं।’

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ को सैमसंग के नए ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन के साथ पेश किया गया है, जो आज की युवा पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करती है। चैट-ओवर-वीडियो उपभोक्ताओं को वीडियो देखते-देखते ट्रांसपेरेंट चैट विंडो और कीबोर्ड के माध्यम से चैट करने का मौका देगा। जिससे मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखते समय चैट में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। सैमसंग का एक और मेक फॉर इंडिया इनोवेशन, सैमसंग मॉल ऐप, युवा पीढ़ी के लिए एक नई क्रांतिकारी सर्विस है। यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीदने का मौका देता है। अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की फोटो लेकर इस ऐप पर अपलोड करने पर आपको कई मशहूर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से उनके मिलते-जुलते डिजाइन के परिणाम मिल जाएंगे।
गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ के बेहतरीन कैमरा की मदद से यूजर्स कहीं भी किसी भी समय खूबसूरत शॉट्स और सेल्फी ले सकते हैं। गैलेक्सी A6+ और J8 में डुअल रियर कैमरा हैं। प्राइमरी रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ 1.7 अपर्चर के साथ आता है और सैकेंडरी रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल और एफ 1.9 अपर्चर के साथ। सैमसंग के फ्लैगशिप फीचर, लाइव फोकस के साथ बैंकग्राउंड ब्लर करके शानदार पोट्रेट्स लिए जा सकते हैं। डुअल कैमरा की मदद से आप फोटो लेते समय या फोटो लेने के बाद बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करके, बेहतरीन पोट्रेट्स ले सकते हैं। गैलेक्सी A6 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एफ 1.7 अपर्चर और J6 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एफ 1.9 अपर्चर है। नए स्मार्टफोन्स में अपने वर्ग के सर्वश्रेष्ठ लो-अपर्चर लैंस हैं, जिससे यूजर्स को कम रोशनी में या दिन के किसी भी समय शार्प और साफ फोटो लेने का मौका मिलता है।

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6 + के फ्रंट कैमरा एडजस्टेबल सेल्फी फ्लैश के साथ आते हैं, जिसकी मदद से यूजर्स दिन हो या रात कभी भी स्टाइलिश सेल्फी ले सकते हैं। गैलेक्सी A6+ में 24 मेगापिक्सल फ्रंट शूटर है, जबकि गैलेक्सी A6 और J8 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी J6, 8 मेगापिक्सल फ्रंटशूटर के साथ आता है। सभी फ्रंट कैमरा में एफ 1.9 अपर्चर है, जो इंडस्ट्री को बेहतरीन लो लाइट कैमरा परफॉर्मेंस देते हैं। इसके अलावा इन डिवाइस के फ्रंट कैमरा एक अतिरिक्त सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फेस अनलॉक का ऑप्शन भी देते हैं।

गैलेक्सी J6, J8, A6, A6+ न केवल इन्फिनिटी डिस्प्ले, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन कैमरों के साथ आते हैं बल्कि शानदार परफोर्मेन्स भी देते हैं। ये नए स्मार्टफोन्स ऑक्टा कोर प्रोसेसर से युक्त हैं। सभी स्मार्टफोन 4GB/64GB RAM/ROM वेरिएन्ट्स में आते हैं। ये डिवाइस सैमसंग के एडवान्स्ड मेमोरी मैनेजमेन्ट फीचर के साथ आते हैं, जो सोशल मीडिया ऐप्लिकेशन से कन्टेन्ट को सीधे एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड पर डाल देते हैं।

गैलेक्सी A6+ और J8, 3500 mAh बैटरी द्वारा पावर्ड है, जबकि गैलेक्सी A6 और J6, 3,000 mAh बैटरी के साथ आते हैं। ये सभी डिवाइस आधुनिक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड ओरियो पर काम करते हैं।

उद्योग जगत की पहली ऑनलाइन टू ऑफलाइन (ओ2ओ) साझेदारी सैमसंग ने उद्योग जगत की पहली ओ2ओ साझेदारी को जारी रखते हुए पेटीएम मॉल के साथ करार किया है। इस साझेदारी के तहत उपभोक्ता ऑफलाइन रीटेलर से पेटीएम मॉल के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को 25000 में से किसी भी रीटेल आउटलेट (जहां यह ऑफर उपलब्ध है) से गैलेक्सी A6 और A6 + की खरीद पर 3000 रुपए का कैशबैक और J6 और J8 की खरीद पर 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

पेटीएम मॉल के सीओओ अमित सिन्हा ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें पेटीएम मॉल पर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की नई रेंज के लॉन्च के लिए सैमसंग और 25000 सैमसंग पार्टनर्ड ऑफलाइन स्टोर्स के साथ जुड़ने का मौका मिला है। अपने ओ2ओे मॉडल के माध्यम से हम लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचकर ब्रैंड्स का नेटवर्क तैयार करना चाहते हैं, जिससे सपलाई चेन बेहतर होगा और मार्केटिंग में भी योगदान मिलेगा।

उपलब्धता

गैलेक्सी J6, A6, A6+ हमारे रीटेल स्टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाइट पर 22 मई से उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी J6 फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा, जबकि गैलेक्सी A6 और A6+, 22 मई से अमेजन पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी J8, जुलाई 2018 से उपलब्ध होगा। ये डिवाइस पेटीएम मॉल पर भी उपलब्ध होंगे। चारों डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में उपलब्ध रहेंगे।

कीमत और ऑफर्सगैलेक्सी A6+, A6 (4/64GB) और A6 (4/32GB) की कीमत क्रमशः 25990 रुपए, 22,990 रुपए, 21,990 रुपए है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और पेटीएम के माध्यम से गैलेक्सी A6+ और A6 खरीदकर 3000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं।
गैलेक्सी J8, गैलेक्सी J6 (4/64जीबी) और J6 (3/32जीबी) की कीमत क्रमशः 18,990 रुपए, 16,490 रुपए और 13,990 रुपए है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और पेटीएम के माध्यम से गैलेक्सी J8 और J6 खरीदकर 1500 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा रोमांच बढ़ाने के लिए सैमसंग उपभोक्ताओं को 20 जून तक स्मार्टफोन्स खरीदने पर ‘वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट ऑफर’ दे रहा है।

[@ इन क्रैश कोर्सेज से बनाएं शानदार करियर]


[@ ऎसे खतरनाक फेशियल के लिए जिगर चाहिए!]


[@ सावधान!पीतल का नल इन बीमारियों को देता है दावत]