businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरबैग में खराबी वाले वाहन वापस मंगाएगी जगुआर लैंड रोवर

Source : business.khaskhabar.com | Jan 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 jaguar land rover to recall vehicles over airbag defects 286469बीजिंग। जगुआर लैंड रोवर एयरबैग में खराबी के कारण चीन में 8,952 वाहन वापस मंगाएगी। चीन के नेशनल क्वालिटी वॉचडॉग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर चायना ने चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन को वाहन वापस मंगाने की जानकारी दी है।

यह प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी तथा कंपनी 19 जनवरी, 2012 तथा 1 अक्टूबर, 2013 के बीच निर्मित और साल 2013 में चीन में आयातित 8,952 जगुआर एक्सएफ वाहन वापस मंगाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इनमें जब एयरबैग खुलते हैं तो उनका गैस जेनेरेटर टूट जाता है, जिससे यात्रियों को चोट पहुंच सकती है।’’

बयान में कहा गया कि वाहन निर्माता सभी प्रभावित वाहनों की जांच कर उनका एयरबैग मुफ्त में बदलेगी।(आईएएनएस)

[@ शनिवार को भूलकर भी नहीं लाएं घर में ये 10 चीजें]


[@ चम्बा में है यमराज का अनोखा संसार ]


[@ इन बॉलीवुड Beauties का राज है Yoga, क्योंकि जो फिट है वही हिट है]