businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईटेल मोबाइल और इंडस ओएस के बीच साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 itel mobile partners with indus os 269712मुंबई। चीनी मोबाइल निर्माता ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड आईटेल ने सोमवार को घरेलू ऑपरेटिंग सिस्टम इंडस ओएस के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

इस भागीदारी के द्वारा आईटेल मोबाइल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सॉफ्टवेयर में विविधता ला रहा है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह भविष्य की सफलता की कुंजी है।

आईटेल मोबाइल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘इंडस ओएस के साथ साझेदारी इस दिशा में हमारा एक और कदम है। वर्तमान में यह 12 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं का समर्थन करने वाला इकलौता स्मार्टफोन प्लेटफार्म है, जिसे भारतीय यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजायन किया गया है।’’

इस भागीदारी से आईटेल के कई नए स्मार्टफोन्स में इंडस एप बाजार देखने को मिलेगा।

इंडस ओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश देशमुख ने कहा, ‘‘हम व्यापक यूजर्स के पास इंडस अनुभव पहुंचाने में जुटे हैं और इस भागीदारी से हमें साल 2020 तक 10 करोड़ यूजर आधार के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी।’’
(आईएएनएस)

[@ DUCATI की यह दोनों मोटरसाइकिलें उड़ा देंगी आपके होश ...]


[@ शहद के चमत्कारी लाभ जान हैरान हो जाएंगे]


[@ ध्यान रखें...जहां दीमक के ढेर,वहां सोने की खान! ]