businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान से कच्चे तेलों का परिवहन रोका

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iran bans crude transportation from iraqs kurdistan 260342तेहरान। ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान से कच्चे तेलों के परिवहन पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हाल के दिनों में क्षेत्र में बदले हुए घटनाक्रम में अगली सूचना तक अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय परिवहन कंपनियों को इराकी कुर्दिस्तान से कच्चे तेल उत्पादों के परिवहन पर रोक लगा दी गई है।

रपट के मुताबिक, इस नोटिस का उल्लंघन करने पर इसका प्रभाव परिवहन एजेंसी पर पड़ेगा।

ईरान ने पहले ही इराकी कुर्दिस्तान और अपने देश के बीच विमान सेवाएं बंद कर दी हैं।

ईरान, तुर्की, इराक और अमेरिका ने कुर्दिश क्षेत्र में हुए जनमत संग्रह के नतीजों को खारिज कर दिया था। यहां इराक से स्वतंत्र होने के लिए 25 सितंबर को जनमत संग्रह कराए गए थे।(आईएएनएस)

[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ रेलवे स्टेशनों के अजीब नाम! कहीं बीवी का प्यार तो कहीं दीवाना...]


[@ किसी भी करियर को अपनाने से पहले.. पढ़े ये!]