businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल ने नागपुर में खोला पहला बिजली वाहन चार्ज केंद्र

Source : business.khaskhabar.com | Nov 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ioc opens india first electric charging station in nagpur 273128नागपुर। हरित ऊर्जा का प्रसार करने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने रविवार को नागपुर में पहला बिजली चालित वाहनों को चार्ज करने का केंद्र (इलेक्ट्रिक वीहिकल चार्जिंग स्टेशन) शुरू किया।

तेल विपणन के क्षेत्र में भारत सरकार की सबसे बड़ी कंपनी आईओसी से मिली जानकारी के अनुसार आईओसी के एक पेट्रोल पंप स्थित यह चार्जिंग स्टेशन कैब जेनरेटर ओला की साझेदारी में स्थापित किया है।

आईओसी की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागपुर भारत का पहला शहर है जहां बिजली से चालित सार्वजनिक परिवहन मॉडल को अमल में लाया गया है और कंपनी के स्वामित्व व कंपनी की ओर से संचालित (सीओसीओ) व्यवस्था में यहां इंडियन ऑयल ने पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है।

महाराष्ट्र में आईओसी के कार्यकारी निदेशक मुरली निवासन ने एक बयान में कहा, ‘‘नागपुर में शुरुआती चरण में इलेक्ट्रिक वीहिकल इकोसिस्टम बनाने के लिए हम ओला की प्रशंसा करते हैं और आईओसी को उनके प्रयासों में भागीदार बनने को लेकर खुशी है। ’’

इस साल के आरंभ में 2016-17 की सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए आईओसी ने कहा था कि वह बैट्री चार्जिंग स्टेशन स्थापित करना चाहती है और लिथियम-ऑयन बैट्री के विनिर्माण व खुदरा बिक्री के लिए संभावनाएं तलाश रही है।

सरकार की ओर से 2013 में नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान शुरू किया गया था जिसका मकसद 2020 तक भारत में 60-70 लाख इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड वाहन सडक़ों पर उतारना है। आगे भारत की सडक़ों पर 2030 तक शतप्रतिशत बिजली से चालित वाहन उतारने का लक्ष्य है। इस पर दो साल पहले ही काम शुरू हो गया है।
(आईएएनएस)

[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]


[@ पार्टनर क्यों होता है पराई औरत की ओर आकर्षित!]


[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]