businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटरनेट का विस्तार, 33 करोड़ से ज्यादा डोमेन नाम पंजीकृत

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 internet grows to over 330mn domain name registrations 241012बेंगलुरु। साल 2017 की पहली तिमाही में इंटरनेट पर पंजीकृत डोमेन नाम की संख्या बढक़र 33.06 करोड़ हो चुकी है, जिसमें से 13 लाख पंजीकरण इस साल की पहली तिमाही में किया गया।

डोमेन नामों और इंटरनेट सुरक्षा की प्रमुख वैश्विक कंपनी ‘वेरीसाइन’ के मुताबिक साल 2017 की पहली तिमाही में दुनिया भर में 13 लाख डोमेन नाम पंजीकृत किए गए। इसकी वृद्धि दर साल 2016 की चौथी तिमाही की तुलना में 0.4 फीसदी अधिक रही।

वहीं, डोमेन नाम का पंजीकरण सालाना आधार पर 1.18 करोड़ बढ़ा है जो 3.7 फीसदी की वृद्धि दर है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘डॉट कॉम और डॉट नेट टीएलडी को मिलाकर साल 2017 की पहली तिमाही में 14.36 लाख डोमेन नाम पंजीकरण किए गए। यह सालाना आधार पर 0.8 फीसदी अधिक है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘2017 के 31 मार्च तक डॉट कॉम डोमेन नेम आधार पर कुल 12.84 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत हुए, जबकि डॉट नेट डोमेन नेम आधार पर कुल 1.52 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत हुए।’’ (आईएएनएस)

[@ ये चीजें दान देने से चमक सकती है किस्मत]


[@ जोंकों से घंटो शरीर का खून चुसवाती है महिला, जाने क्यों!]


[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]