businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उप्र ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016’ से सम्मानित

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 international business awards  2016 awarded to up 92025लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की नई फिल्म नीति के लिए राज्य को ‘इंटरनेशनल बिजनेस अवॉर्ड-2016’ से सम्मानित किया गया है। देश की सर्वश्रेष्ठ फिल्म नीति के लिए उप्र को यह अवॉर्ड तेलंगाना स्थित रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित ‘इंडीवुड फिल्म कार्निवाल’ के दौरान दिया गया। यह कार्निवाल 24 से 27 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
 
सरकार की ओर से रविवार को यहां जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी, सदस्य विशाल कपूर, यश राज सिंह, हर्षवर्धन अग्रवाल तथा फिल्म बंधु के संयुक्त सचिव दिनेश कुमार सहगल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

बयान में कहा गया है कि इंडीवुड फिल्म कार्निवाल का उद्घाटन तेलंगाना सरकार के सिनेमाट्रोग्राफी मंत्री श्रीनिवास यादव ने किया। उन्होंने उप्र की फिल्म नीति के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी ने राज्य की फिल्म नीति की बारीकियों का विस्तार वर्णन किया और कहा कि उप्र सरकार हिंदी, भोजपुरी, अवधी, बुंदेली के अलावा अंग्रेजी, मराठी, तेलुगू आदि फिल्मों को भी सब्सिडी देने का प्रावधान शीघ्र ही करने जा रही है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित फिल्मकारों को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित भी किया।
 
इस मौके पर फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव, इंडीवुड फिल्म कार्निवाल के संस्थापक सोहन राय तथा बड़ी संख्या में बॉलीवुड तथा हॉलीवुड के निर्माता, निर्देशक तथा कलाकार उपस्थित थे।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की फिल्म नीति को 63वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में राष्ट्रपति द्वारा ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’ के तहत स्पेशल मेंशन सर्टिफिकेट सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में निर्मित होने वाली फिल्मों को आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने पर अधिकतम 3.75 करोड़ (तीन करोड़ पहचत्तर लाख रुपये) रुपये तक अनुदान प्रदान किया जाता है।

साथ ही प्रदेश के कलाकारों के लिए स्पेशल इंसेंटिव, प्रदेश में फिल्म प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन कराए जाने पर अतिरिक्त अनुदान सहित प्रदेश के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एफटीआई पुणे एवं सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, कोलकाता में प्रशिक्षण हेतु छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।
(आईएएनएस/आईपीएन)