businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेल ने खुदरा क्षेत्र के लिए रोबोटिक समाधान उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 intel unveils world first robotic solution for retail 158768न्यूयार्क। खुदरा उद्योग के बदलने में डेटा व स्मार्ट और इससे जुड़े समाधानों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इंटेल ने सिमबे रोबोटिक्स टैली का अनावरण किया, जो कि खुदरा क्षेत्र के लिए दुनिया का पहला रोबोटिक ऑटोनोमस सेल्फ ऑडिटिंग एंड ऐनालिटिक समाधान है।

इस समाधान को न्यूर्याक शहर में आयोजित सालाना सम्मेलन और प्रदर्शनी एनआरएफ 2017 में लांच किया गया है।

इस अवसर पर इंटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन जेनिच ने प्रदर्शन किया कि किस प्रकार टैली खुदरा सहयोगियों के साथ मिलकर काम करता है।

यह रोबोट दुकानदारों और कर्मचारियों के साथ-साथ स्टोर में सामान्य रूप से काम करता है और इसके किसी भी बुनियादी ढांचे में परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। इसमें इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर आधारित इंटेल एनयूसी है जो इंटेल रियल सेंस कैमरा की मदद से अपने आसपास की दुनिया को भांपता है और स्टोर में आसानी से कहीं भी आता-जाता है।
(आईएएनएस)

[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]


[@ भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक]


[@ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा आदमखोर तेंदुआ]