businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंस्टाग्राम ने ‘स्टोरीज’ के लिए नए फीचर्स उतारे

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 instagram launches new features for stories 292024नई दिल्ली। यूजर्स और विज्ञापनदाताओं को सशक्त बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम ने शुक्रवार को ‘स्टोरीज’ के लिए ‘टाइप मोड’ और ‘कैरसेल एड्स’ लांच किए।

‘टाइप मोड’ के साथ यूजर्स अलग-अलग स्टाइल और पृष्ठभूमि के साथ टेक्स साझा कर सकेंगे।

‘कैरसेल एड्स’ फीचर से विज्ञापनदाताओं को ‘स्टोरीज’ के प्रत्येक एड के साथ तीन अलग-अलग मीडिया दिए जा सकेंगे, जो पहले केवल एक था।

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘हम ‘स्टोरीज’ में टाइप मोड का शुभारंभ कर रहे हैं, यह अपने विचारों को साझा करने का सृजनात्मक टेक्स्ट स्टाइल और बैंकग्राउंड्स के साथ एक नया तरीका है, जिसके लिए किसी फोटो या वीडियो की जरूरत नहीं होगी।’’

यह फीचर आईओएस और एंड्रायड डिवाइसेज दोनों के लिए उपलब्ध है।

(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]


[@ 38 के हुए कैरेबियाई स्टार क्रिस गेल, ये हैं 5 सबसे बड़ी पारियां]