businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अपने कर्मियों को प्रशिक्षित करेगी इंफोसिस

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys to train employees in self driving car engineering 272355बेंगलुरू। प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने गुरुवार को ऑनलाइन लर्निंग कंपनी युडेसिटी की साझीदारी में स्व-चालित कार इजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की घोषणा की।

‘यूडेसिटी कनेक्ट’ नामक यह परियोजना ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से इंफोसिस के कर्मचारियों को आवश्यक कौशल प्रदान करेगी, क्योंकि कंपनी लगातार मोटर वाहन, विनिर्माण और खनिज सहित कई उद्योगों में स्वायत्त प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

इंफोसिस के 20 सप्ताह के पाठ्यक्रम में कर्मचारियों को स्व-चालित वाहनों के लिए इंजीनियरिंग तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें गहन शिक्षा और मशीन सीखने में उन्नत पाठ्यक्रम शामिल हैं।

इंफोसिस ने कहा, ‘‘इस परियोजना का लक्ष्य 2018 के अंत तक 500 इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना है।’’

इंफोसिस के अध्यक्ष और उप मुख्य परिचालन अधिकारी रवि कुमार एस ने कहा, ‘‘इंफोसिस कृत्रिम बुद्धि, मशीन सीखने और स्वायत्त प्रौद्योगिकी जैसे भूमिगत प्रौद्योगिकियों में अपने कर्मचारियों के पुन: कौशल और प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।’’

(आईएएनएस)

[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]


[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]