businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस जर्मन बैंक का आईटी संचालन संभालेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys to run german banks it operations 39318बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने मंगलवार को कहा कि उसे जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े बैंक कॉमर्जबैंक का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संचालन पांच साल के लिए संभालने का ठेका मिला है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम निवेश बैंकिंग आईटी आर्किटेक्चर को नया मॉडल देंगे, आईटी प्रक्रिया का अधिकाधिक दोहन करेंगे और बैंक की पोस्ट-ट्रेड प्रोसेसिंग युटिलिटी की संभावना का मूल्यांकन करेंगे।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘डिजाइन थिंकिंग की परंपरा को परिलक्षित करते हुए हम सीखने और सिखाने की संस्कृति का निर्माण करने के लिए काम करेंगे। हम क्रॉस-स्किलिंग के लिए एक वर्चुअल और फिजिकल अकादमी की स्थापना करेंगे।’’

इंफोसिस बैंक के ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए उसके आईटी आर्किटेक्चर में सुधार करेगी और उसकी प्रणालियों तथा एप्लीकेशनों को ठीक करेगी।

कॉमर्जबैंक के मुख्य सूचना अधिकारी स्टीफन मुलर ने कहा, ‘‘हम आईटी का रणनीतिक स्तर पर विकास कर रहे हैं और डिजिटलाइजेशन प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं। अपने बाजार में अग्रणी बने रहने के लिए इंफोसिस से साझेदारी जरूरी है।’’

146 वर्ष पुराने बैंक का कारोबार करीब 50 देशों में फैला हुआ है। यह जर्मनी के 30 फीसदी विदेश व्यापार का वित्तीयन करता है और लघु और मध्यम उद्यमों के लिए वित्तीयन में अग्रणी है।(IANS)