businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस ने 1,150 रुपये प्रति शेयर बायबैक को दी मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys to buy back 113 crore shares at rs 1150 each 248233बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शनिवार को 11.3 करोड़ शेयरों के बायबैक का ऐलान किया है, जो 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा।

इन्फोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने शेयरधारकों से 1,150 रुपये प्रतिशेयर के हिसाब से पांच रुपये के फेस वैल्यू के 11.3 करोड़ रुपये के बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो 13,000 करोड़ रुपये का होगा।’’

यह ऑफर कुल प्रदत्त पूंजी और फ्री रिजर्व का 20.1 फीसदी है, जो 11.3 करोड़ शेयर या कुल शेयरों का 4.92 फीसदी है।
(आईएएनएस)

[@ केट मॉस की प्राइवेट फोटो ऑनलाइन लीक]


[@ कहीं भी योग करने लगती है ये लडकी..]


[@ इन 9 बातों से टाल सकते हैं हार्ट अटैक]