businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस गुरुग्राम में किया स्पार्क प्रोग्राम

Source : business.khaskhabar.com | Aug 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys spark program in gurugram 244936गुरुग्राम (हरियाणा)। इंफोसिस गुरुग्राम डेवलपमेंट सेंटर (डीसी) ने बुधवार को अपने स्पार्क प्रोग्राम का आयोजन किया। यह टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए इंफोसिस में रिक्रूटमेंट टीम द्वारा अभिप्रेरित एक विशेष पहल है।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के कौशल स्तर को बढ़ाना और उन्हें उद्योग के लिए तैयार करना है। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
 
दिन की शुरुआत कॉन्टेक्स्ट सेटिंग और आइस-ब्रेकिंग सेशन्स के साथ हुई। उसके बाद इंफोसिस के बारे में एक कॉपोर्रेट प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को ‘प्रोजेक्ट थिंक अप्रोच’ के बारे में बताया गया। इसमें प्रतिभागियों को कई मूविंग पाट्र्स एवं विभिन्न बाधाओं वाले एक जटिल टास्क को पूरा करने के लिए टीमों में बांटा गया।

इस सेशन से विद्यार्थियों को एक साथ काम करने, समय एवं निर्भरता को प्रबंधित करने, जिम्मेदारियां बांटने, महत्वपूर्ण रास्ते और परिणाम देने की अहमियत को समझने में मदद मिली।
 
इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं, जैसे कि क्विज, ग्रुप ऐक्टिविटीज, रोमांचक पुरस्कार और अन्य। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अपना संवाद कौशल बेहतर बनाने में मदद करना था। (आईएएनएस)

[@ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]


[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ कंट्रीमैन नहीं, यह है मिनी क्लबमैन, 6 दरवाजों वाली कार]