businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ने शेयर बायबैक की सार्वजनिक पेशकश की

Source : business.khaskhabar.com | Oct 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys offers share buyback 263145बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड ने मंगलवार को निविदा प्रस्ताव के जरिए पांच रुपये फेस वैल्यू के 11.3 करोड़ शेयरों को 1,150 रुपये प्रति शेयर पर समानुपातिक आधार पर खरीदने के लिए सार्वजनिक पेशकश की। आईटी दिग्गज ने बीएसई में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि. और जे. पी. मोर्गन इंडिया लि. को इस ऑफर के लिए प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

यह सार्वजनिक पेशकश कुल प्रदत्त पूंजी और निर्बाध आरक्षित निधि का 20.51 फीसदी है, जो 11.3 करोड़ शेयर या कुल शेयरों का 4.92 फीसदी है, जिसकी राशि 13,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी। कंपनी में समूह के प्रवर्तक, जिनमें सह-संस्थापक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं, की हिस्सेदारी 12.92 फीसदी है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी 37.33 फीसदी, भारतीय खुदरा, कॉरपोरेट और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी 23.08 फीसदी, भारतीय एफआई, बैंकों और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 9.63 फीसदी, अमेरिकी डिपॉजटरी रसीद की हिस्सेदारी 16.69 फीसदी और अनिवासी भारतीय की हिस्सेदारी 0.52 फीसदी है।

[@ यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ माता-पिता का इंटिमेट वीडियो बना बालक ने फेसबुक फ्रेंड को भेजा]