businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इन्फोसिस ने रुपये में राजस्व अनुमान घटाया

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 infosys is in slow lane 286227बेंगलुरू। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को देसी मुद्रा रुपये के मूल्य में वित्त वर्ष 2017-18 में अपने सालाना राजस्व अनुमान को तीन-चार फीसदी से घटाकर 2.1 से 3.1 फीसदी कर दिया। लेकिन कंपनी ने उक्त वित्त वर्ष के लिए अपने सालाना राजस्व अनुमान में अमेरिकी डॉलर के मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं किया है और यह यथावत 6.5 से 7.5 फीसदी है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दिए ब्यौरे में कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व में 63.88 रुपये प्रति डॉलर की विनिमय दर पर 2.1 से 3.1 प्रतिशत सालाना वृद्धि की उम्मीद की जाती है। कंपनी ने कहा, रुपये व डॉलर में एक ही प्रकार की मुद्रा के यानी नियत मुद्रा (सीसी) मूल्य में कंपनी के राजस्व में 5.5 से 6.5 फीसदी सालाना वृद्धि की उम्मीद की जाती है, लेकिन डॉलर के विनिमय दर 63.88 प्रति रुपये रखने पर सालाना राजस्व 2.1 से 3.1 फीसदी सालाना वृद्धि की उम्मीद की जाती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में अपना समेकित राजस्व 10.2 अरब डॉलर बताया है।

[@ इन मंत्रों का करें जाप, पढ़ाई में मिलेगी शर्तिया सफलता]


[@ इस रहस्यमयी दैत्यकार जीव को देख चौंक गया हर कोई]


[@ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]