businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किया ‘जीरो-5’, यहां देखें फीचर्स

Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 infinix introduces zero 5 smartphone in india at rs 17999 274184नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने गुरुवार को अपना ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन इनफिनिक्स ‘जीरो 5’ 17,999 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया। ‘जीरो 5’ (6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला संस्करण) ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसके साथ ही कंपनी ने दो नॉइज-कैंसेलेशन हेडफोंस ‘क्वाइट 2’ और ‘क्वाइट एक्स’ भी लांच किए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘क्वाइट 2’ की शुरुआती कीमत 1,499 रुपये और ‘क्वाइट एक्स’ की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है जो इस कीमत पर 24 नवंबर तक उपलब्ध होगा।

‘जीरो 5’ का पिछला ड्यूअल कैमरा 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के साथ है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर एफ/2.0 है तथा यह फ्लैश के साथ है।

इसका स्क्रीन 5.98 इंच का फुल एचडी एलटीपीएस जेडीआई डिस्प्ले है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। यह कंपनी के नवीनतम एक्सओएस 3.0 ऑपरेटिंग स्टिम (ओएस) पर चलता है, जो एंड्रायड नूगा पर आधारित है।

‘जीरो 5’ में 2.6 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर हेलियो पी25 प्रोसेसर है। इसमें 4350 एमएएच बैटरी लगी है, जो फास्ट-चार्जिंग तकनीक से लैस है।

--आईएएनएस

[@ जानिए किस बारे में सोच रही है एम.एस धोनी की रिया शर्मा]


[@ इस फोटोशूट में छा गईं काइली मिनॉग ]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]