businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का औद्योगिक उत्पादन बढक़र हुआ 1.2 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 industrial production increased 12 percent 255612नई दिल्ली। पिछले महीने की मंदी के बाद देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 1.2 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.16 फीसदी थी।

औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के संशोधित आधार वर्ष 2011-12 वाले सूचकांक में जून के दौरान विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट के कारण कमी दर्ज की गई थी और यह -0.1 फीसदी रही थी, जबकि मई में यह 2.80 फीसदी पर थी।

साल 2016 के जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 4.5 फीसदी पर थी। साल 2017 के अप्रैल-जुलाई के दौरान साल-दर-साल आधार पर यह 1.7 फीसदी थी, जोकि पिछले साल के समान अवधि 6.5 फीसदी थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में आर्ईआईपी आंकड़ों में बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा योगदान बिजली क्षेत्र में तेजी का रहा, जो 6.5 फीसदी पर रही। जबकि अन्य उत्पाद में साल-दर-साल आधार पर 20.9 फीसदी तेजी आई।

इस सूचकांक में सबसे ज्यादा भार विनिर्माण उत्पादन का है जिसमें जुलाई में 0.1 फीसदी की मामूली तेजी दर्ज की गई। समीक्षाधीन माह में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 4.8 फीसदी रही।

सीएसओ ने कहा, ‘‘उद्योगों में विनिर्माण क्षेत्र के 23 समूहों में से 8 में जुलाई में पिछले साल के समान माह की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज की गई।’’
(आईएएनएस)

[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]


[@ जब अंतरंग पलों के दौरान गर्लफ्रेंड बन गई सांप!]


[@ जानिए:सेहत से जुडी इन बातों को ]