businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो की दिसंबर से रोजाना 1000 उड़ानें

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indigo to have 1000 flights a day in december 269702नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को कहा कि दिसंबर से वह 1,000 उड़ानें रोजाना संचालित करने का लक्ष्य पूरा कर लेगी।

एयरलाइन के मुताबिक, वह 47 नई उड़ानें शुरू करने जा रही है, जिसमें उसके नेटवर्क पर शुरू की गईं अतिरिक्त उड़ानें भी शामिल हैं। इससे 23 दिसंबर से कंपनी रोजाना 1,000 उड़ानें संचालित करने लगेगी।

वर्तमान में इंडिगो के बेड़े में 142 एयरबस ए320 पारिवारिक विमान हैं, जो 46 गंतव्यों के लिए रोजाना 900 उड़़ानें संचालित करती हैं।

कंपनी की नई उड़ानों में लखनऊ-शारजाह, हैदराबाद-शारजाह, लखनऊ-श्रीनगर, हैदराबाद-रांची और लखनऊ-देहरादून सहित अन्य उड़ानें शामिल हैं।

वहीं, अतिरिक्त फेरे के संदर्भ में, कोलकाता, बेंगलुरू और चेन्नई से गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोच्चि और अन्य शहरों के लिए ज्यादा उड़ानें संचालित की जाएंगी।

इंडिगो के अध्यक्ष और पूर्ण कालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा, ‘‘रोजाना 1000 उड़ानें ऐसा मील का पत्थर हैं, जिसे अभी तक भारत में कोई भी एयरलाइन प्राप्त नहीं कर सकी है।’’
(आईएएनएस)

[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]


[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]


[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]