businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश में सोने की मांग 37 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 indias gold demand up by 37 percent 243124नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में देश में सोने की मांग में 37 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया और यह 167.4 टन थी, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 122.1 टन रही थी। वल्र्ड गोल्ड कौंसिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वल्र्ड गोल्ड कौंसिल के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमासुंदरम पीआर ने कहा, ‘‘2017 की दूसरी तिमाही में भारत में सोने की मांग 167.4 टन रही। यह साल-दर-साल आधार पर 37 फीसदी की तेजी है। आभूषण और निवेश दोनों ही खंडों में क्रमश: 41 फीसदी और 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।’’

2017 की दूसरी तिमाही के दौरान 43,600 करोड़ रुपये की सोने की खरीदाररी की गई जो साल 2016 की दूसरी तिमाही (33,090 करोड़ रुपये) की तुलना में 32 फीसदी अधिक है।

2017 की दूसरी तिमाही में देश में आभूषण की कुल मांग 41 फीसदी बढ़ी और यह 126.7 टन रही, जबकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 89.8 टन थी। आभूषण की मांग की कुल कीमत 33,000 करोड़ रुपये रही, जोकि साल 2016 की दूसरी तिमाही के 24,350 करोड़ रुपये से 36 फीसदी ज्यादा है। (आईएएनएस)

[@ सावधान! ताजा सब्जियां भी दे सकती हैं रोग ]


[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]


[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]