businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टैबलेट की बिक्री 28 फीसदी घटी : आईडीसी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 indian tablet market declined 28 percent in q1 2017 idc 220972नई दिल्ली। साल 2017 की पहली तिमाही के दौरान देश में उपभोक्ता खंड में टैबलेट की बिक्री में 28 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसमें सालाना आधार पर 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी।

मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की ‘क्वार्टर्ली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर’ रिपोर्ट के मुताबिक, देश में साल 2017 की पहली तिमाही में कुल 7,01,000 टैबलेट की बिक्री हुई, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 2.2 फीसदी कम है। पिछली तिमाही में कुल 7,16,000 टैबलेट की बिक्री हुई थी।

आईडीसी इंडिया के एसोसिएट बाजार विश्लेषक सेल्सो गोम्स का कहना है, ‘‘उद्योगों में बढ़ते डिजिटल प्रसार के कारण, व्यावसायिक खंड, विशेष रूप से बड़े उद्यमों, सरकार और शिक्षा क्षेत्रों से टैबलेट की मांग बढऩे की संभावना है। इससे भारतीय टैबलेट बाजार में कंपनियों को बने रहने के लिए आक्रामक रुप से वाणिज्यिक खंड के बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।’’

टैबलेट बाजार में 21.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग शीर्ष पर है। समीक्षाधीन अवधि में तिमाही आधार पर सैमसंग के टैबलेट की बिक्री में 21.3 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेटाविंड दूसरे स्थान पर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 20.7 फीसदी तथा तीसरे स्थान पर लेनोवों की बाजार हिस्सेदारी 20 फीसदी है।

इसमें बताया गया कि ऑईवॉल 4.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर तथा एपल पांचवें नंबर है। एपल के टैबलेट की बिक्री में समीक्षाधीन अवधि के दौरान 38.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
(आईएएनएस)

[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]


[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम]