businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरी तिमाही में तेजी आएगी : IDC

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indian smartphone market looks at bumper q3 idc 247165नई दिल्ली। साल की पहली और दूसरी तिमाही में वृद्धि दर में गिरावट के बाद भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तीसरी तिमाही में तेजी आने की संभावना है, जिसका कारण आगामी त्योहारों का मौसम है। एक नई रपट में बुधवार को यह जानकारी दी गई है।

मार्केट रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, देश में दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कुल 2.8 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर महज 3.7 फीसदी की वृद्धि दर हैं, जबकि साल-दर-साल आधार पर यह 1.6 फीसदी की मामूली वृद्धि है।

इसमें कहा गया है कि पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के कारण तथा एक जुलाई से लागू वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण कारोबार की रफ्तार प्रभावित हुई और दूसरी तिमाही में विक्रेताओं का जोर पुराने स्टॉक को खत्म करने पर था।

लेकिन अब त्योहारी मौसम आ रहा है तो ऑफलाइन चैनल पुराने स्टॉक बेचकर नए स्टॉक जुटा रहे हैं, तो ऑनलाइन चैनल मेगा ऑनलाइन फेस्टिवल मनाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, फोन कंपनियों का जोर त्योहारी मौसम में नए-नए मॉडल लांच करने पर है।

आईडीसी इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक जयपाल सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘बाजार की भावना वास्तव में सकारात्मक है। अब सभी तरह की अस्पष्टता दूर हो चुकी है और विक्रेता साल की पहली छमाही में हुई धीमी बिक्री के बाद अब आगामी त्योहारी मौसम के लिए कमर कस रहे हैं।’’

(आईएएनएस)

[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]


[@ पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना]


[@ ये कैसे होनहार! कॉपी देखें तो हंसेंगे]